राठौड़ वंश:-
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiMElpitN9Qpq3z7xHEisYmNnjCO53MeEPEBJuNFS14G9YQirS2w8WH9c-mHXzpShjPT6ESNhwRI1rz1Nlu6lOF5XUlCpb5D6TDEeJX6RTI_3VRxa1xwx8dknXohmhm_PvDdHAbHp_To04/w467-h248/mehrangarh-fort.jpg)
राजपूतों के इतिहास में राठौड़ों का विशेष स्थान है। संस्कृत अभिलेखों, ग्रंथों आदि से राठौड़ों को राष्ट्रकूट लिखा है। कहीं-कहीं रट्ट या राष्ट्रोड भी लिखा है। राठौड़ राष्ट्रकूट का प्राकृत रूप है। चिन्तामणि विनायक वैद्य के अनुसार यह नाम न होकर एक सरकारी पद था। इस वंश का प्रवर्तक राष्ट्रकूट (प्रांतीय शासक) था। राठौड़ अथवा राठौड एक राजपूत गोत्र है जो उत्तर भारत में निवास करते हैं। राठौड़ अपने को राम के कनिष्ठ पुत्र कुश का वंशज बतलाते हैं। इस कारण वे सूर्यवंशी हैं। वे पारम्परिक रूप से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र मारवाड़ में शासन करते थे। इनका प्राचीन निवास कन्नोज में बदायू था। जहाँ से सीहा मारवाड़ में ई. सन् 1243 के लगभग आया। राजस्थान के सम्पूर्ण राठौड़ो के मूल पुरुष राव सीहा जी माने जाते है जिन्होंने पाली से राज प्रारम्भ किया उनकी छतरी पाली जिले के बिटु गांव में बनी हुई है। सीहा ने पहले पाली, पुत्र आस्थान ने खेडगढ़ पर जहा पहले डाभी और गोहील राजपूतो का राज था तथा उनके वंशज चूण्डा ने मण्डोर पर और उसके पौत्र जोधा ने जोधपुर बसाकर वहाँ अपनी राजधानी स्थापित की। मुग़ल सम्राटो...